चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना अंतर्गत गुलीकेरा पंचायत के बुरुगुलीकेरा गांव में दो लोगों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना बुधवार शाम की है. हालांकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस गुरुवार सुबह घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की.

मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुरुगुलीकेरा गांव में राजेश बुढ़ नामक व्यक्ति शराब के नशे की हालत में गांव के मुंडा सुखराम बुढ़ के घर पहुंचा. घर में मुंडा सुखराम बुढ़ की पत्नी गंधवरी बुढ़ को देख उसने घर के बाहर रखे लकड़ी का पीढ़ा उठाकर गंधवरी बुढ़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इससे मौके पर गंधवरी बुढ़ की मौत हो गई.
इस बीच मृतका का पुत्र दुनू बुढ़ मौके पर पहुंचा तो राजेश बुढ़ ने भी उसपर पीढ़ा से हमला करने की कोशिश की,लेकिन मां की हत्या से गुस्साये पुत्र दुनू बुढ़ ने राजेश बुढ़ को जमीन पर धकेल दिया और वहां रखे उसी पीढ़ा से मां के हत्यारे राजेश बुढ़ को पीट-पीटकर मार डाला.घटना की सूचना पाकर गुरुवार को गुदड़ी थाना पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और दोनों शव को बरामद कर लिया.
इधर, मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि राजेश बुढ़ अपराधी प्रवृति का व्यक्ति था और पहले भी वह जेल जा चुका था.कुछ महीने पहले ही वह जेल से छुटकर आया था. वहीं सुखराम बुढ़ भी वर्ष 2020 के जनवरी महीने में बुरुगुलीकेरा गांव में हुये सात लोगों की हत्या के मामले में जेल में है.
