चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से एक रेल कर्मचारी की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के बिजली विभाग आर एसओ एस एसडीओपी में खलासी के पद पर काम करने वाले रेल कर्मचारी उमेश कुमार शर्मा (58) चक्रधरपुर स्टेशन में ड्यूटी में तैनात थे.
मंगलवार सुबह रेल कर्मचारी उमेश कुमार शर्मा चक्रधरपुर स्टेशन के आरआरआई बिल्डिंग के पास लाइन नंबर 3 में एक ट्रेन के चपेट में आने से उनका पैर कट गया. बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद रेल कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जहां के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद से चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गयी है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन भी रेलवे अस्पताल पहुंच गए हैं. जहां उनका रो- रोकर बुरा हाल है. इधर लगातार ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मचारियों की हो रहे मौत के मामले में रेलवे के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल रेल कर्मचारी की मौत के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा इसकी जांच के भी आदेश दे दिया गया है. इधर सूचना मिलने के बाद रेलवे राजकीय पुलिस जीआरपी रेलवे अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur