चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma भारी बारिश के बाद चक्रधरपुर के टोकलो रोड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई. जिससे वाहनों की आवाजाही तो बाधित हुई ही, साथ ही सड़क के किनारे बने घरों में भी पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या की जानकारी नगरपालिका को दी गई जिसके बाद नगरपालिका के कर्मियों ने जेसीबी की सहायता से पानी के निकासी का रास्ता साफ किया. जिसके बाद सड़क में भरा पानी तो निकल गया, मगर सड़क के किनारे बने घरों में जलजमाव की समस्या अभी भी बनी हुई है.
बता दें कि प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में टोकलो रोड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसकी वजह है, जल पथ प्रमंडल विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई नाला का अतिक्रमण. दरअसल जल पथ प्रमंडल विभाग द्वारा 40 फीट का सिंचाई नाला बनाया गया था, जो चक्रधरपुर- टोकलो रोड स्थित बिस्कुट फैक्ट्री से लेकर समराईडीह, कोलचौकड़ा, देवगांव होते हुए भलियाडी तक जाता है. लेकिन टोकलो रोड बिस्कुट फैक्ट्री से लेकर समराईडीह तक नहर को जाम कर अवैध रूप से मकान बना दिए गए है. इस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. जल पथ प्रमंडल विभाग द्वारा सिंचाई नाला की खुदाई की गई लेकिन जहां मकान बना है वहां अधूरा छोड़ दिया गया है. जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है.
विगत वर्ष भी इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई थी. जिसके बाद चक्रधरपुर अंचल कार्यालय द्वारा नापी की प्रक्रिया की जा रही थी, मगर स्थानीय लोगों के सहयोग नहीं करने के कारण कार्य नहीं हो सका तथा आज दोबारा लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है.