चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma टोकलो रोड में राम प्रकाश दास के घर में हुई चोरी कांड का पुलिस ने 7 दिनों में खुलासा कर दिया. जिसमें पुराना बस्ती के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी किया गया मोटरसाइकिल तथा मोबाइल को पुलिस द्वारा बरामद किया गया.
बता दे कि विगत 18 मई को टोकलो रोड निवासी राम प्रकाश दास, पिता स्व० योगेन्द्र दास के घर के पास से हीरो कंपनी की मोटर साईकिल, मोबाईल तथा कुछ पैसों की चोरी हुई थी. घटना के बाद 20 मई को राम प्रकाश दास ने चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके आधार पर चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0-88/23, दि0-20.05.2023, धारा-379 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कि गई. सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर के निर्देशानुसार अनुसंधान के क्रम में आज दि०-25.05.2023 को प्राथमिक अभियुक्त पुराना बस्ती निवासी साकेत रजक, पिता – परदेशी रजक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से चोरी का मोबाईल तथा उसकी निशानदेही पर चोरी का मोटरसाईकिल तथा हेलमेट बरामद किया गया. प्राथमिक अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया गया कि एक साथी के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
*रेलवे क्वाटर से लाखों के सोना- चांदी की चोरी के मामले में पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग*
चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर पुलिस अपना पीठ खुद थपथपा रही है, लेकिन पिछले कई दिनों से शहर में विभिन्न जगहों में हुए चोरी की घटना में अब तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. पिछले दिनों आरई कॉलोनी से रेलवे क्वार्टर में चोरों ने लाखों रुपए के सोने- चांदी के जेवरात एवं नगदी उड़ा लिए थे. मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इसी तरह पिछले दिनो कई चोरी की घटनाएं हुई है, लेकिन पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.