चक्रधरपुर : केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशन में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक नीलमणि प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या जेके माला लोगों का अपने वक्तव्य के माध्यम से स्वागत किया. उसके बाद केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की प्रभारी प्राचार्य मनोरंजनी तिग्गा ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की तृतीय वर्षगांठ पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने उक्त नीति के उद्देश्य एवं लक्ष्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला. श्रीमती तिग्गा ने कहा कि इस शिक्षा नीति में रटने की पद्धति के बजाय अवधारणा की समझ पर जोर दिया गया है. साथ ही बच्चों के रचनात्मक एवं तार्किक सोच सहित निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यालय में कार्यान्वित अभ्यासों पर प्रकाश डाला. जिसमें गतिविधि आधारित शिक्षण,अनुभवगात्मक शिक्षण, एफएलन, बाल वाटिका, विद्याप्रवेश, आनंदवार, कौशल विकास हेतु शिक्षण, बहुवीमीय परियोजना, पीएमश्री, प्री वोकेशनल शिक्षा कार्यक्रम, विद्यांजलि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. मंच संचालन शिक्षिका सरोला हांसदा एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका श्रद्धा जायसवाल ने किया. तकनीकी सहायक की भूमिका शिक्षिका श्यामला भुई निभायी. कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या एम तिग्गा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.