चक्रधरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनगांव के स्टोर रूम में गुरूवार को दस फ़ीट का अजगर निकला. जानकारी के अनुसार धनगांव के प्रभारी शिक्षक स्टोर रूम से चावल का बोरा निकाल रहे थे. तभी उनके हाथ का किसी चीज से स्पर्श हुआ तो उन्हें कुछ मुलायम एवं ठंडक महसूस हुआ. जब मोबइल की टार्च जलाकर देखा तो विशालकाय अजगर चूहा पकड़ने के लिए चावल बोरी के सामने बैठा दिखा. झारखण्ड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हेमनाथ मिश्रा ने बताया, कि इसके बाद वन विभाग को मामले की सूचना दी गई. वन विभाग के चार कर्मचारी रेस्क्यू कर विशालकाय अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गए.
विज्ञापन
विज्ञापन