चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, झारखंड राज्य के डिग्री कॉलेजों के इंटर में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के सेवा में नियमितीकरण की विनम्र प्रार्थना एवं वैकल्पिक व्यवस्था होने तक इंटर कॉलेजों में नामांकन, अध्यापन और शिक्षक कर्मचारियों की सेवा जारी रखने की मांग करते हुए शनिवार को शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री जोबा माझी तथा चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव को उनके आवास में जाकर पत्र सौंपा है.
उन्होंने पत्र में कहा है कि झारखंड राज्य के डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभागों में लगभग दो दशकों से कार्यरत शिक्षक/ कर्मचारी नयी शिक्षा नीति 2020 लागू किये जाने से संभावित बेरोजगारी के भंवर में पड़ गये हैं, जिससे हमारी सेवा समायोजन और इससे जुड़े सेवा हितों की रक्षा के उपाय तत्काल किया जाए. विदित हो कि हमलोगों ने डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभागों के अंतयंत कठिन काल में अल्प वेतन पर भी राज्य की शिक्षक छात्र, अभिभावक तथा संबंधित जनसमुदाय की प्रभूत सेवा करते रहे हैं. मैट्रिक, सीबीएससी के परीक्षाफल प्रकाशन के बाद नये छात्रों का इंटर प्रभाग में नामांकन की अनिवार्यता समय की मांग है, क्षेत्र की आवश्यकता है और राज्य व्यापक शैक्षणिक हित का गंभीर मामला है. शिक्षकों/ कर्मचारियों की आजीविका के समायोजन की वैकल्पिक भरोसामंद व्यवस्था किये जाने तक अध्यापन तथा व्यवस्था संचालन हेतु सेवा को जारी रखा जाए.
मांग पत्र एस महांती, चंद्रलता महांता, शमा परवीन, तारा देवी, कृष्णा महतो, सनातन महतो, अशोक कुमार महांती, संगीता बारवा, रीना महतो, भारती दीक्षित, गुड़िया मुखी, एम दास, भवानी शंकर मिश्रा आदि शामिल हैं.