चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma रेल क्षेत्र के पोर्टरखोली में शनिवार की सुबह एक युवती की मौत को लेकर पूरे दिन चर्चा का विषय बना हुआ था. युवती की मौत के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार पोर्टरखोली निवासी राजेन्द्र बादी की 28 वर्षीय पुत्री अन्नु बादी शनिवार की सुबह बाथमरूम गई थी. तभी वह बाथमरूम में गिर गई. जिसके बाद परिजनों उसे उपचार के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए.
जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. युवती की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे टेम्पो से ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में युवती की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे घर लेकर चले गए. लेकिन कुछ देरी के बाद आग के तहत खबर ऐसी फैली की युवती फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, यह खबर चक्रधरपुर पुलिस को लगी तो पुलिस पोर्टरखोली स्थित घर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.
बताया जा रहा हैं कि युवती चक्रधरपुर आशिर्वाद कपड़ा दुकान में काम करती थी. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि बाथमरूम में गिरने से युवती के सर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई. कुछ लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाया गया था कि युवती ने फांसी लगा ली हैं. ऐसा कोई मामला नहीं हैं क्योंकि युवती के गला में किसी प्रकार का कोई निशान नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. बरहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा उसकी मौत कैसी हुई.