चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma रेल क्षेत्र के गार्ड बैरक में आयोजित पांच दिवसीय शीतला माता पूजा का विसर्जन जुलूस मंगलवार रात्रि पारंपरिक रूप से निकाला गया. इससे पहले सुबह माता शीतला महोत्सव के अंतिम दिन कुंभ पूजा का आयोजन किया गया.
मां के चरणों में कुंभ भोग चढ़ाया गया. इस दौरान पुरोहित ने विधिवत मंत्र उच्चारण कर पूजा अर्चना कराई. पांच दिनों तक गार्ड बैरक के लोग माता की भक्ति में डूबे रहे. श्रद्धालुओं ने मां की चरणों में कुंभ भोग चढ़ाया. पूजा समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के बीच कुंभ भोग का वितरण किया गया.
शीतला माता पूजा के अंतिम दिन रात्रि गाजे- बाजे के साथ भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस से पहले माता शीतला की विधिवत पूजा- अर्चना पुरोहित
द्वारा करायी गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसके बाद माता के भक्तों ने माता शीतला की प्रतिमा के साथ विसर्जन जुलूस निकाला. विसर्जन जुलूस गार्ड बैरक से निकलकर रेलवे स्टेशन, रनिंग रूम, अकाउंट्स कॉलोनी, हरिजन बस्ती, रेलवे अस्पताल, इतवारी बजार, प्रेम निवास, पंचमोड होते हुए बालाजी मंदिर, बर्टन लेक स्थित पोटका तालाब में विसर्जन किया गया. माता के विसर्जन मार्ग पर जगह- जगह श्रद्धालुओं द्वारा नीम के पत्ते हल्दी जल एवं रंगोली बनाकर पूजा अर्चना किया गया. इसके साथ विसर्जन जुलूस के दौरान दक्षिण भारतीय ढोल की धुन पर श्रद्धालु जमकर झूमे.