चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma बोल बम के उदघोष के साथ शीतला मंदिर कांवरियां संघ रविवार को देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम व काशी विश्वनाथ में दर्शन व जलाभिषेक के लिए रवाना हो गया. चक्रधरपुर के शीतला मंदिर परिसर से लगभग एक सौ से अधिक कांवरियों का जत्था शीतला मंदिर और सोनुवा बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर बस व अन्य वाहन से सभी रवाना हुये.
इस मौके पर भाजपा के वरीष्ठ नेता सुरेश साव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में शीतला मंदिर कांवरियां संघ देवघर व हिन्दुओं के अन्य धार्मिक स्थल जाती है. इस वर्ष देवघर, बासुकीनाथ मंदिर के बाद वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर बस से भी सभी श्रद्धालु जाएंगे. वापसी में झारखंड के रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालु माता के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. सभी कांवरियों को रवाना करने के लिए भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, भाजपा नेता संजय मिश्रा, पूर्व पार्षद अनुप दूबे, शहर के अन्य गणमान्य लोग पहुंचे थे. शीतला मंदिर कावंरियां संघ में भाजपा नेता संजय पासवान, रुपेश साव, विजय साव, मनीष पाड़िया, संदीप साव के अलावे अन्य महिला- पुरूष श्रद्धालु रवाना हुये.