चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma इन दिनों बालू माफियाओं पर प्रशासन की पैनी नज़र है. क्षेत्र में लगातार अवैध बालू के कारोबार पर प्रशासन अपना डंडा चलाए हुए है. अवैध बालू खनन में लगाम लगाने के उद्देश्य से चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा द्वारा शुक्रवार देर रात बालू परिवहन करते चार हाईवा को पकडा है.
विज्ञापन
इस दौरान बालू लदा एक हाइवा बालू गिराकर मौके से फरार हो गया. फर्जी चालान पर अवैध बालू खनन मामले में लगातार मिल रही शिकायत पर बीते रात यह कारवाई की है. जिसमे पांच हाइवा पकड़ा गया. जिसका नंबर क्रमशः JH16A- 9467, JH05BD- 8944, JH16A- 9469, JH06L- 3272, JH16A- 7259 है. इस मामले में अग्रेतर कारवाई हेतु जिला खनन और जिला परिवहन को जांच के लिए लिख दिया गया है.
विज्ञापन