चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma भारत भवन के समीप एसडीओ रीना हांसदा और एएसपी कपिल चौधरी द्वारा मंगलवार देर रात एक सरकारी लाइसेंसी अंग्रेजी शराब की दुकान में छापामारी की गयी है. छापामारी में आबकारी विभाग की टीम भी मौजूद रही. दरअसल ग्राहकों द्वारा शराब की कीमत में अतिरिक्त रूपये वसूली और नकली शराब बेचे जाने की शिकायत लगातार हो रही थी.
इसी शिकायत पर शराब की दूकान में अधिकारियों ने छापामरी की है. इस दौरान अधिकारियों द्वारा स्टॉक की जांच की गयी. साथ ही कितनी शराब की बिक्री और कैश काउंटर में नगदी की भी जांच की गयी. इसके अलावे शराब दुकान में मौजूद शराब का सैम्पल भी जब्त किया गया. बताया गया कि शराब की जांच की जाएगी अगर शराब नकली पायी गयी तो बड़ी कार्रवाई लाइसेंस धारियों पर की जा सकती है.
मालूम रहे कि पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले की लाइसेंसी शराब दुकानों पर शराब की तय कीमत से ज्यादा वसूली की शिकायत है. ऐसे में चक्रधरपुर में हुई छापामारी से लोगों में उम्मीद बंधी है कि काउंटर में नकली शराब की आपूर्ति और शराब की अत्यधिक कीमत वसूली करने वाले माफियाओं पर अब लगाम कसा जा सकेगा.
*नकली शराब और अधिक जाम लेने का मिला था शिकायत: एसडीओ*
पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने कहा शराब की सरकारी लाइसेंस दुकान से नकली शराब और कई तय मूल्य से अधिक पैसे लेने की शिकायतों पर छापामारी किया गया. दुकान से 2 से 3 सैंपल जब्त किया गया है जिसकी जांच कराने के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.