चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली (एसजीएफआई) ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022- 23 के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला के 30 खिलाड़ी मंगलवार सुबह रवाना हुए. यह प्रतियोगिता दिनांक 26 एवं 27 सितंबर को रांची खेल गांव में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगे नेशनल स्कूल गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.
खिलाड़ियों में कारमेल बालक मध्य विद्यालय से आयुष पूर्ति, लक्ष्मण मांझी, ललित कुमार बंदिया, कृष्णा लोहार, आदित्य सोनकर, समीर कुमार, डेनियल सामढ़। कारमेल बालिका मध्य विद्यालय से एंजेल तिर्की, क्रिस्तिना कुंकल, अनीशा महाराणा, स्वती गोप, याना सोय, क्रिस्तिना दटका, अनुष्का लकड़ा, सुशीला गंडवा, सृष्टि सोए, झरना तंती. मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय से मनोज बांद्रा, कोमल सलूजा, अंकित माहतो, शिवानी कुमारी त्रिपाठी, प्रीति लोहार. आदर्श मिडिल स्कूल चक्रधरपुर से चंचल सोए उमस आंचल कॉलोनी चक्रधरपुर से पायल महतो, आदर्श मिडिल स्कूल देवगांव से खुशी प्रधान, उपीजी मिडिल स्कूल बोरदा से चंपा माझी. सभी खिलाड़ियों मुख्य कोच सह जिला ताइक्वांडो सचिव अनुराग शर्मा एवं महिला कोच नूतन गागराई के रवाना हुए. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला संघ उपाध्यक्ष प्रमोद भगोरिया, अध्यक्ष विजय दत्त एवं कार्मल विद्यालय की सिस्टर माइकल एवं सिस्टर एनिमा मौजूद थी. ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही विजय होकर लौटने की कामना की.