चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के जलवे देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को हवन- पूजन का आयोजन किया गया. इस हवन पूजन में विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. हवन के दौरान आसपास का क्षेत्र मंत्रोच्चारण से गूंज उठा.


जहां मुख्य रुप से उपस्थित पुजारी दिनेश चंद्र प्रधान ने पूजा अर्चना कर हवन संपन्न कराया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र महतो ने कहा कि हवन पूजन से वातावरण के शुद्धिकरण के साथ- साथ आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण होता है. साथ ही हवन हमारी धार्मिक संस्कृति व सभ्यता से भी जुड़ा है. पूर्व में गुरुकुल में होने वाले पठन- पाठन से पूर्व रोजाना हवन किया जाता था. इसे लेकर ही विद्यालय के नये सत्र के शुरुआत से पहले हवन पूजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव नुकल महतो, शिक्षिका रानी रश्मि रानी, ज्योति रानी, पिंकी जामुदा, ममता प्रधान, रेखा सोय, सरिना प्रधान, शिक्षक कैलाश महतो, क्रांति महतो के अलावे विद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं मौजूद थे.
