चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma सावन की पहली सोमवारी को लेकर भोले बाबा के भक्तों में काफी उत्साह है. चक्रधरपुर के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर भक्तों की कतार लगी हुई है.
मान्यताओं के अनुसार भक्त भोले बाबा पर जल दूध से अभिषेक करते हैं और चंदन, फूल, अक्षत, भांग व धतूर चढ़ाते हैं. सावन के सोमवारी का व्रत हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण दिन माना जाता है.
दरअसल, इस साल अधिक मास लगने के कारण सावन 2 महीने यानी 59 दिनों का हो रहा है और यह संयोग लगभग 19 साल बाद पड़ा है. इस सावन में कुल 8 सोमवारी पड़ेगी. 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन महीना 31 अगस्त तक चलेगा.
सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्त भगवान की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और दिन भर उपवास रखते हैं. श्रावण मास में भोले बाबा और माता पार्वती की पूजा की जाती है. ऐसे में सोमवारी पूजन को लेकर चक्रधरपुर के गरीब नाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. भक्त कल देर रात से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन को लेकर मंदिर के बाहर लाइन में लगना शुरू कर चुके हैं. उनका कहना है कि बाबा गरीबनाथ हर किसी की मुराद पूरी करते हैं और हम लोग भी अपनी मुराद पूरी करवाने को लेकर बाबा के दरबार में आए हैं.
मालूम हो कि सावन का पावन महीना भगवान शिव जी को अतिप्रिय है. माता पार्वती ने भी शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए सावन महीने में ही कठोर तपस्या की थी. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. कुंवारी कन्या सावन महीने में भोले बाबा की पूजा अर्चना कर उपासना करती है क्योंकि उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिल सके.
आपको बताते चलें कि, इस बार भी सावन महीने में कई पर्व त्यौहार भी मनाए जाएंगे. 4 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई है. पहली सोमवारी आज 10 जुलाई, दूसरी सोमवारी 17 जुलाई, तीसरी सोमवारी 24 जुलाई, चौथी सोमवार 31 जुलाई, पांचवी सोमवार 7 अगस्त, छठी सोमवारी 14 अगस्त, सातवीं सोमवारी 21 अगस्त, आठवीं सोमवारी 28 अगस्त को है. 30 अगस्त को भाई- बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा.