सोनुआ /Jayant Pramanik : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के नकटी गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से भारत सरकार उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह राज्य सरकार के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल,पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अन्नय मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, डीएसपी पारस राणा उपस्थित हुये. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया.इस अवसर पर अपर सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी दी.
सुनिल कुमार ने कहा कि साल 2047 तक अपने भारत को विकसित करने का संकल्प लिया गया है, उसे पूरा करना है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पंचायत के गांवों तक हर व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ हर किसी को दिलाना है. प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुषमान योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, विश्वकर्मा योजना के तहत लोगों को लाभांवित करना है.उन्होंने कहा कि हर महिला सशक्त हो.उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में अगर जानकारी होंगे तभी लोग इसका लाभ उठा पाएंगे.
भारत सरकार द्वारा देश के सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम करना है. जो लोग योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं. वे इससे जुड़ सकते हैं. इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं के बारे में विस्तापूर्वक बताया. इससे पहले अतिथियों का स्वागत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक नृत्य से किया गया. इस मौके पर नकटी पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई, प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी, थाना प्रभारी दीपक क्रिएशन के अलावे पंचायत के अन्य पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न समूह से जुड़ी महिलाएं व बड़ी संख्या में महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.