चक्रधरपुर: शुक्रवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में चक्रधरपुर के नवभारत पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षकों एवं बच्चों ने एक स्वर में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया. साथ ही बच्चों को संविधान के मूल्य और मौलिक सिद्धांत के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सुचोरिता घोष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, कि संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार ढाल बनकर हमारे हक दिलाते हैं. वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं. कार्यक्रम के अगले चरण में कक्षा छठवीं एवं सातवीं के बच्चों के बीच संविधान आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता, जबकि कक्षा आठवीं के बच्चों के लिए भारतीय संविधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन