चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर कराने को लेकर पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डा. विजय सिंह गागराई ने चाईबासा में उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात किया. जहां उन्होंने चक्रधरपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुये ग्रामीणों द्वारा दिये गये मांग पत्र को भी उपायुक्त को सौंपा.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग व ग्रामसभा के आधार पर इटिहासा पंचायत के बांकीतापी गांव के जगदासाई टोला में बुरुसाई चौक तक दो किमी पीसी सड़क का निर्माण कराने, जगदासाई टोला में ही पुलिया का निर्माण कराने, पोटका के इचिंडासाई में पक्की नाली व आरसीसी पुलिया का निर्माण कराने की मांग की. मौके पर समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने उपायुक्त से मांग करते हुये कहा कि इन गांवों में सड़क व नाली नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांवों में आवाजाही के रास्ते बंद हो जाते हैं. इससे ग्रामीण लंबी दूरी तय कर आवाजाही करते हैं, इसे देखते हुये जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए. वहीं उपायुक्त ने भी समस्या का समाधान का आश्वासन दिया.