चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma उलीडीह के मुंडा दीपक बोदरा के ऊपर अज्ञात बाईक सवारों के द्वारा हुए हमले के विरोध में रविवार को ग्रामीण मानकी मुंडा के साथ दीपक बोदरा के परिजन और ग्रामीणों ने रांची-चाईबासा NH 75 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण पूरा यातायात बाधित हो गया है. ग्रामीण मानकी मुंडा और परिवार जनों के द्वारा प्रशासन से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को जा रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल चक्रधरपुर-चाईबासा एनएच 75 ई मुख्य सड़क मार्ग के किनारे चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के उलीडीह गांव की यह घटना है. घायल दीपक बोदरा सड़क किनारे झोपड़े में पत्तल पुड़ा मीट और देसी हडियां रासी बेचने का कारोबार भी करता है. बताया जा रहा है की दीपक बोदरा रोज की तरह सड़क किनारे झोपड़े में पत्तल पुड़ा मीट और हड़ियां रासी बेच रहा था. इसी दौरान दो नकाबपोश युवक टीवीएस अपाची बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान पर आये और दीपक से रासी पीने के लिए मांगा. इसके बाद अचानक मौका पाकर उसमें से एक युवक ने दीपक पर देसी कट्टा से फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. गोली दीपक के पीठ पर लगी और वह जमीन पर गिर गया. आसपास मौजूद लोग और उसके घरवालों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहाँ डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने दीपक की स्थिति स्थिर बताई है क्योंकि पीठ पर लगी गोली उसके शरीर में ही फंसी हुई है. घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर एएसपी पारस राणा चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घायल दीपक के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस गोली चलाने वाले अज्ञात अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
इधर घटना को लेकर दीपक की पत्नी गुलाबी बोदरा ने बताया की उसे शक है की उसके पति दीपक बोदरा पर जमीन विवाद को लेकर गोली मार कर हत्या का प्रयास किया गया है. गुलाबी बोदरा ने बताया की उसका पति दीपक बोदरा उलीडीह गाँव का मुंडा है. गाँव में निरंजन सामड नामक एक व्यक्ति के जमीन विवाद को लेकर उसका पति दीपक बोदरा कोर्ट में गवाही दे रहा है. इसी को लेकर दुसरे पक्ष के लोग दीपक पर हमले करवा रहा है. पिछले साल अगस्त महीने में भी इसी जमीन विवाद में हस्तक्षेप करने के कारण उसके साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने दीपक के साथ धक्का मुक्की भी की थी.