चक्रधरपुर: शहर के कई मोहल्लों की सड़कों की स्थिति खस्ताहाल है. जगह- जगह बड़े- बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को तो परेशानी हो ही रही है साथ- साथ पैदल चलने वालों लोगो को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद की उदासीनता के कारण लंबे समय से सड़कों की यही दशा है.
शहर की खराब सड़कों पर अब चलना किसी मुसीबत से कम नहीं है. शहर में कई सड़कें खराब हो गई हैं. ऐसा ही हाल चांदमारी हनुमान मंदिर से मिट्टी पहाड़ होते हुए टोकलो रोड जाने वाले सड़क का है. सड़क के गड्ढों के कारण पहले से ही वाहन चालकों को परेशान हो रही है. इसके ऊपर से स्थानीय लोगों द्वारा सड़कों पर बड़े- बड़े पत्थर रख दिए जा रहे हैं, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.
खस्ताहाल सड़कों में जगह- जगह छोटे- बड़े गड्ढे हो गए हैं. जहां बरसात में गड्ढों में पानी भरने के कारण पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है. वहीं अन्य दिनों में धूल लोगों को परेशान करती है. गड्ढों से वाहन चालक भी खासे परेशान रहते हैं. जरा सी चूक के कारण छोटी- छोटी दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता हैं. शहर की सड़कों में साइकिल एवं बाइक चलाने वालों की दिक्कतें इन दिनों नगर पालिका की बेरुखी से और बढ़ती जा रही हैं. इन गड्ढों को पाटने या सड़कों की मरम्मत करने में नगर परिषद रुचि नहीं दिखा रही है. जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं.
जिन्हें रीढ़ की हड्डी और गर्दन की हड्डी में दर्द की तकलीफ है, सड़कों पर वाहन चलाने से उनकी तकलीफ और बढ़ जाती है. इसके साथ ही बारिश की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.