चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर हुए दो अलग- अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. इसमें दो की हालत को नाजुक बताते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया.
पहली घटना में मुफस्सिल थाना अंतर्गत खूंटपानी के टोपकोचा गांव निवासी सूरज बोदरा अपने जीजा हेमंत हेंब्रम के साथ मेला देखने के लिए चक्रधरपुर के पदमपुर में अपनी चाची के घर गए थे. मेला देखकर लौटने के दौरान पोटका के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई जिससे सूरज बोदरा व हेमंत हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए. सूरज बोदरा के पैर में और हेमंत को सिर में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं एक अन्य घटना कराईकेला में हुई जहां खूंटी निवासी मोहम्मद रफी अपने रिश्तेदार के घर चक्रधरपुर स्थित असलम चौक आया था. मोहम्मद अरशद के साथ वह स्कूटी से कराईकेला साप्ताहिक हाट बाजार गया था. इस दौरान स्कूटी से गिरने की वजह से दोनों घायल हो गए. दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों इलाजरत हैं. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा और चक्रधरपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों को देखा. घटना की सूचना पाकर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता भी अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सूरज व हेमंत को चाईबासा भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की. साथ ही परिजनों से संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी दिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur