चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल धाम में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 9 जोड़ी ट्रेन का ठहराव का आदेश जारी किया हैं. महादेवशाल रेलवे स्टेशन पर 8 जुलाई से 31अगस्त तक विभिन्न ट्रेन का ठहराव दो मिनट के लिए रखा गया है. इनमें तीन जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन रुकेंगी.
ट्रेन संख्या 13288 / 13287 दुर्ग-दानापुर प्रत्येक रविवार और सोमवार को रुकेगी. ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 31 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को, 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को, 22861 अप हावड़ा-कांताबांजी इस्पात एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को, 22862 डाउन कांताबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को, 18477/18478 पुरी- हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार व सोमवार को, 18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार व सोमवार को, 18189 टाटा- एर्नाकुलम एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को, 18190 एर्नाकुलम- टाटा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को महादेवशाल में रुकेगी. वहीं 08163/08164 चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा सवारी गाड़ी, 18109/18110 टाटा- इतवारी एक्सप्रेस और 18113/18114 टाटा- बिलासपुर एक्सप्रेस का 31 अगस्त तक प्रतिदिन ठहराव है. बता दें कि रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए महादेवशाल स्टेशन में टिकट काउंटर की भी व्यवस्था करती है.