चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा स्थित बामड़ा स्टेशन में ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम कर दिया. इस रेल चक्का जाम से चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा- मुंबई मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप्प पड़ गया है. कई स्टेशनों में कई ट्रेनें फंस गयी है जिससे यात्री हलकान और परेशान है.
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बामड़ा स्टेशन में रेल पटरी पर लाल कपड़ा का बेरीकेट, झंडा बैनर लेकर पटरी पर बैठ गए. जिससे मुख्य रेल मार्ग जाम हो गया. पुलिस ने पटरी से ग्रामीणों को हटाने की कोशिश की जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का- मुक्की और खींचतान हुई. जाम स्थल पर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. ग्रामीण कोरोना काल से पहले जिस तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था उसी तरह फिर से सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे है.
Video
रेलवे ने ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया
ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना के मामले खत्म होने के बाद भी लोगों को पहले की तरह रेल सेवा नहीं दी जा रही है. आम लोगों से रेलवे उनका हक़ छीन रेल सेवा नहीं दे रही है. जिसके कारण उन्हें रेल चक्का जाम करने को विवश होना पड़ रहा है. इधर रेल प्रशासन भी लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ग्रामीण ट्रेन ठहराव के रेलवे द्वारा लिखित ऑर्डर देने से पहले रेल चक्का जाम हटाने को तैयार नहीं है.
video
Exploring world