चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 17वें ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का नतीजा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा में चक्रधरपुर पुराना बस्ती के रहने वाले दीपक मोदक के पुत्र सिद्धार्थ मोदक ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. सिद्धार्थ ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता और अपने बड़े भाई अधिवक्ता राकेश मोदक को दिया है.
सिद्धार्थ ने बताया कि एलएलबी की पढ़ाई वर्ष 2022 में पूरी करने के बाद जमशेदपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करने के साथ- साथ ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की तैयारी भी कर रहे थे.
भारतीय अदालतों में प्रैक्टिस की होगी अनुमति
सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्य रूप से सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस यानि सीओपी अदालत में कानूनी प्रैक्टिस के लिए एक महत्वपूर्ण प्रमाणन है, जो ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की 17वीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एआईबीई 17वीं परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद सभी सफल उम्मीदवारों को भारतीय अदालतों में कानून का अभ्यास करने के लिए सीओपी जारी की जाएगी.