चक्रधरपुर/Ashish Kumar Verma भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश साव ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ जीत होगी, जिसकी उल्टी गिनती सुरु हो गई है.
श्री साव ने कहा कि क्षेत्र की जनता इस महागठबंधन के समर्थित उम्मीदवार से तंग आ गई है. विकास पूरी तरह बाधित है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए जा रहे विकास की योजना का लाभ लोग भी यहाँ की जनता को अच्छे से नही मिल पा रहा है.
इसके साथ ही कांग्रेस के हार का बिगुल तो उसके सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यसमिति के बैठक में ही बज गया है. जहाँ सारे कार्यकर्ताओं के साथ विधायकों ने भी कांग्रेस के प्रत्याशी पर भरोसा नही जताया है. इन्ही सब कारणों से यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि, इस बार लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सीट में भाजपा का कमल अवश्य खिलेगा.