चक्रधरपुर / Ashish Kumar Verma, बकरीद त्योहार पर विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को चक्रधरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ रीना हंसदा, एसडीपीओ कपिल चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे. बैठक में साफ सफाई का मुद्दा छाया रहा. लोगों ने पर्व त्यौहार में शहर की सफाई सही तरीके से नहीं होने की शिकायत की. इस पर नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ रीना हंसदा ने त्योहार को मद्देनजर वार्डों को चिन्हित कर सफाई कराने का भरोसा दिया.
एसडीओ रीना हांसदा ने कहा कि बकरीद पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है. क्षेत्र में कहीं से किसी प्रकार की कोई हिंसक व अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शहर के सभी मस्जिदों में पूर्ण रूप से साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए उन्होंने नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों को जिम्मा दिया है.
उन्होंने कहा कि सभी मस्जिदों में बकरीद पर विशेष नमाज अदा होती है. इसके लिए असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने शहर में लाइटिंग की व्यवस्था करने की बात कही. मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह, सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक, पूर्व प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, समजसेवी अनवर खान, तजम्मुल हुसैन, सोमनाथ रजक, अरुण कुमार, कमाल अख्तर, हाजी अब्दुल हाकिम, मो. असरफ, निक्कु सिंह सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.