चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, आगामी मानसून को देखते हुए नालियों की विशेष सफाई अभियान के तहत शनिवार को पुरानी बस्ती में नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान चक्रधरपुर नगर परिषद के द्वारा लोगों से अपील कि गई कि चक्रधरपुर शहर को जलभराव मुक्त रखने में नगर परिषद का सहयोग करें तथा नाली के ऊपर किए गए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटा लें अन्यथा बलपूर्वक हटाते हुए कानूनी कारवाई की जायेगी. इसके साथ ही अगामी दिनांक 22 मई को तंबाकू पट्टी में अतिक्रमण हटाया जायेगा.
बता दें कि आने वाले मानसून के देखते हुए विगत दिनों कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चक्रधरपुर रीना हांसदा के द्वारा शहर के कई जगहों का निरीक्षण किया गया था. जिसमें नाली, तलाब एवं सड़कों का मुआयना किया गया था. जिसके तहत आज चक्रधरपुर नगर परिषद के द्वारा नालियों में लगे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसके साथ ही शहरवासियों से अपील भी की जा रही है कि नालियों में किए गए स्थायी व अस्थाई अतिक्रमण को हटा ले अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.