चक्रधरपुर नगर परिषद भवन में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आम सभा का आयोजन हुआ. चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई आम सभा में शहरी क्षेत्र के लिए तीन सर्वप्रमुख मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिसमें शहरी जलापूर्ति योजना, रेलवे अंडरपास निर्माण तथा पुराना बस्ती में संजय नदी स्थित सीढ़ी घाट का निर्माण और मरम्मत कराने की सहमति दी गई. साथ ही बताया गया कि पंचायतों के तर्ज झारखंड सरकार की आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन वार्ड वार किया जाएगा. आम सभा में चक्रधरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह, नगर परिषद के नगर प्रबंधक अभिषेक राहुल, पूर्व वार्ड सदस्य विनय बर्मन, रवि बांकिरा, सरोज कसेरा, लालजी प्रसाद, माया रानी मल, जेनिफर जबीं समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

