चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik सिंहभूम से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन में चक्रधरपुर मुखिया संघ उतर आया है. शुक्रवार को प्रत्याशी जोबा माझी के साथ मुलाकात के बाद मुखिया संघ ने लोकसभा चुनाव में समर्थन का ऐलान किया है.


संघ के अध्यक्ष सह सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई ने बताया कि गठबंधन की प्रत्याशी एक बेदाग छवि की नेत्री रही है. शहीद परिवार से आती है और विकास कार्यों के लिए पहचानी जाती है. कहा कि जोबा माझी को जीत दिलाकर क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना ही संघ की प्राथमिकता है.
वहीं प्रत्याशी जोबा माझी ने मुखिया संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संघ के साथ विकास को गति देने का कार्य करेंगी.
मुलाकात के दौरान मुखिया सेलाय मुंडा, सोमनाथ कोया, समीना गागराई, महेंद्र पूर्ति, माझी जोंकों, मेलानी बोदरा, शांति देवी, कैरी बोदरा, पिंकी जोंकों, अरविंद तिग्गा के अलावा दया सागर केराई, संजय हांसदा, गंगाराम गागराई, मंटू गागराई आदि उपस्थित रहे..
