चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, गुरूवार को चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत अंतर्गत मोराड़ीह गांव में पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक ग्रामीण मुंडा नगेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में पिपुल्स वेलफेयर सोसाईटी के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि मेराड़ीह गांव में पक्की सड़क, नाली व पेयजल समस्याओं से ग्रामीण जुझ रहे है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान है.
ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि मोराड़ीह के सरजोम सामड के घर से रामराई सामड के घर तक पांच सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण करने. मोराड़ीह मुख्य सड़क से मानसिंह सामड के तालाब होते हुए लखन सामड के घर तक 600 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण करने. गांव के वशीष्ठ प्रधान के खेत के सामने कुआं मरम्मति करने. रामराई घर के सामने स्थित पेयजल कुआं की मरम्मति करने. सेमा केराई घर के सामने आरसीसी कलभट पुलिया का निर्माण करने. हरिचरण सामड के घर से मानसिंह सामड के तालाब तक पक्की नाली का निर्माण करने आदि समस्याएं रखी. ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि मोराड़ीह गांव के ग्रामीण आज भी मुलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है. गांव में पक्की सड़क व नाली नहीं है. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. वहीं स्वच्छ पेयजल तक नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उपायुक्त से मिलकर पक्की सड़क, नाली व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी.
मौके पर मुचिराई सामड, रामसिंह सामड, हरिचरण सामड, लखन सामड, चिकलु बोदरा, लखन बोदरा, धानसिंह मुंडा, मानसिंह बोदरा, विनोद केराई, गोयरा बोदरा, राजेंद्र सिजुई समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur