चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma मशांत पोरोब के अवसर पर आयोजित छऊ नृत्य के समापन कार्यक्रम मे विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव चक्रधरपुर प्रखंड के सिमीदीरी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कमिटी के सदस्यो और नृत्य मंडली सिमीदीरी तथा दलकी के कलाकारों को सम्मानित किया एवं बधाई दी.
उन्होंने नृत्य मंडली और क्षेत्र के ग्रामीण जानता को सम्बोधित करते हुये कहा कि साल मे एक बार गांव मे इस तरह के आयोजन से आपसी बंधुत्व बढ़ता है और रिश्ता मजबूत होता है.
सिमीदीरी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद विधायक सुखराम उरांव मोहुलबोराई पहुंचे. विधायक सुखराम ने यहां पौराणिक कथा पर आधारित शिव तांडव नृत्य को देखा. उन्होंने आयोजन समिति और भाग लेने वाले छऊ नृत्य मंडली मोहुलबोराई और झरझरा को सफल आयोजन के लिये बधाई भी दिया.
मौक़े पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, सुरेश महतो, मधुसदन महतो, उमेश महतो, जयकुमार सिंहदेव, सुनील कश्चप, लालू कच्छप सहित आयोजन समिति और ग्रामीण जनता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur