चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुखराम उरांव के अनुशंसा पर चार सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. 4 सड़कों का निर्माण 10 करोड़ 47 लाख से 90 हजार की लागत से क्रियान्वयन होगा.
विज्ञापन
जिसमे डोमरडीहा से परिया पथ का विशेष मरम्मति कार्य 2.300 किमी जहिरा स्थल से कामेगड़ा पथ विशेष मरम्मति कार्य, लं० 5.500 किमी समरायतीह से फुलकानी पथ का विशेष भरम्मति कार्य लम्बाई 7.00 किमी, एनएच 75 (ई) असनतालिया से दलकी पथका विशेष मरम्मति कार्य लं० 5.000 किमी कुल
दस करोड़ सैतालीस लाख नब्बे हजार की लागत से होगा.
विधायक सुखराम उरांव ने बताया की स्थानीय लोगो की समस्याओं को देखते हुए इस सड़कों की विशेष मरम्मती के लिए स्वीकृति मिली है जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू होगा.
विज्ञापन