चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma शहर को क्राइम मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से एक प्रयास किया जा रहा है. चक्रधरपुर को अपराध मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य है, जिसके लिए जिला प्रशासन के सहयोग से 250 से अधिक सीसीटीवी लगाया जाएंगे. फिलहाल शहर में सौ से अधिक सीसीटीवी लग चुके हैं.
उक्त बातें झामुमो जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर हमेशा अपराधी घटना को लेकर सुर्खियों में रहा है, चाहे हत्या हो या चोरी की घटना, पुलिस को हमेशा काम करने में दिक्कत होती है. ऐसे में कई मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. इसलिए चक्रधरपुर को अपराध मुक्त बनाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल से वार्ता हुई है. शहर के सभी सड़कें सीसीटीवी के निगरानी में होंगे. जिसको लेकर प्रशासन कंट्रोल रुम बनाया गया है.
उन्होंने शहरवासियों से अपील किया कि चक्रधरपुर को अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की सहयोग करें. अपने घर और सामनेवाली सड़क की निगेहबानी के लिए सीसीटीवी लगाएं. आम नागरिक व्यक्तिगत रुप से या फिर एक सोसाइटी या मोहल्ला आर्थिक सहयोग कर सीसीटीवी लगाकर अपने क्षेत्र को सुरक्षित कर सकता है. इससे पुलिस प्रशासन को अपराध पर लगाम कसने में आसानी होगी. श्री उरांव ने कहा कि आज के आधुनिक युग में ज्यादातर अपराध के मामलों में अनुसंधान और अपराधी को पकड़ कर उन्हें सजा दिलाने में सीसीटीवी का अहम योगदान है. उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर जिला व रेल प्रशासन के बेहतर सामंजस्य से चक्रधरपुर के रेल क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सभी सीसीटीवी का कंट्रोल प्रशासन के द्वारा की जाएगी. इसको लेकर कंट्रोल रुम तैयार किया जा रहा है जहां से सारी निगरानी होगी.