चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma बंदगांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम कंसरा में मासन्त पोरोब के उपलक्ष्य छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य कमिटी कंसरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में चक्रधरपुर विधानसभा के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव शामिल हुए. इस दौरान पर विधायक सुखराम उरांव ने आयोजन समिति कंसरा तथा भाग लेने वाले दोनो नृत्य मंडली कोंकवा और कंसरा को पुरस्कृत किया.
बता दें कि प्रत्येक बर्ष मासन्त पोरोब के उपलक्ष्य में ग्राम कंसरा में छऊ नृत्य कमिटी कंसरा के द्वारा इस छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है.
इस मौके पर विधायक श्री उरांव ने कहा कि, मासंत पोरोब और छऊ आयोजन को इस क्षेत्र के ग्रामीण संस्कृतिक धरोहर की रक्षा हेतु बड़े उत्साह के साथ मानते है. साथ ही इससे आपसी भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि चुंकि मै खुद भी छऊ कलाकार रहा हुं और छऊ को बढ़ावा देने के लिए मै हमेशा बढ़ चढ़ कर सहयोग देने का काम करता हूं.
कार्यक्रम मे नकटी पंचायत मुखिया मिथुन गागराई, बंदगाव 20 सूत्री अध्यक्ष सह नकटी पंचायत समिति सदस्य दोराई जोंको, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रोम, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, सुनील लागुरी, नंदू गागराई, जीतेन्द्र शाडिल, जुडू चापिया, कृष्णा शाडिल, राधे गागराई, तुरी चांपिया सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता गण शामिल थे.