चक्रधरपुर: नव भारत पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर के बच्चों ने इस बार भी शहर के टेबुल लाइन, पोर्टरखोली, स्टेशन परिसर, ओवरब्रिज के नीचे , आरई काॅलोनी, भारत भवन, चांदमारी, गुरुद्वारा परिसर, असलम चौक आदि जगहों में घूम-घूमकर बेघर एवं बेसहारा लोगों को चिन्हित कर उन्हें मिठाई के डिब्बे देते हुए त्योहारों की अग्रिम बधाई संदेश दिए.
इसके उद्देश्य के सवाल पर बच्चों ने बताया कि हम सभी के परिवार हैं, हम परिवारजनों के साथ मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हुए हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाते हैं, परंतु जो बेघर एवं बेसहारा लोग हैं वे भी समाज का अहम हिस्सा हैं. उन्हें भी त्योहारों के मौक़े पर परिवार की कमी खलती होगी, इसलिए हम उन्हें मिठाई देकर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उस कमी के अहसास को कम करने की चेष्टा कर रहे हैं. इस कार्य में हमारे विद्यालय के शिक्षकगण एवं अभिभावक गण हमें प्रोत्साहित एवं सहयोग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि हर साल नव भारत पब्लिक स्कूल की ओर से बच्चों को पढ़ाई लिखाई के अलावे संवेगात्मक एवं सामाजिक गुणों के विकास हेतु ऐसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है.