चक्रधरपुर Ashish Kumar Verma बंदगव प्रखंड के कराइकेला पंचायत अंतर्गत ईचाहातु गांव में आयोजित होने वाले श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा एवं हरिसंस्कृतन आयोजन स्थल मंगलवार को स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के पुत्र व दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव पहुंचे.


इस दौरान यज्ञ एवं संकीर्तन की तैयारी को लेकर समिति के सदस्यों से मिलकर उन्होंने बातचीत किया. साथ ही विधायक सुखराम उरांव की ओर से दिए गए सहयोग राशि को कमेटी के सदस्यों को सौंपा. इस मौके पर सन्नी उरांव ने कहा की ईचाहातु के माघोसाई में इस प्रकार का भव्य मंदिर और इतना बड़ा यज्ञ आयोजित करना सनातन धर्म के लिए महान कार्य है. इसके लिए आयोजन समिति एवं ग्रामीणों को धन्यवाद दिया. मौके पर बंदगांव प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दोराय जोंको, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम के साथ कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur