चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik कांग्रेस के सरायकेला ग्रामीण विधानसभा प्रभारी कालीपद सोरेन ने शुक्रवार को सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी से चक्रधरपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकत की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया.
इस दौरान श्री सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किन- किन क्षेत्रों में क्या जिम्मेदारी दी जाए इसको लेकर चर्चा की. श्रीमती जोबा मांझी ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरा है. हम मिलकर ग्रास रूट में कार्य कर रहे हैं. इसकी सफलता हमें अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिद्वंद्वी गीता कोड़ा और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. यहां मोदी की कोई लहर नहीं है यहां इंडिया की लहर है. सरायकेला विधानसभा ग्रामीण प्रभारी कालीपद सोरेन ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के कार्य में जुट गई है. हर हाल में जोबा माझी की जीत होगी. इस दौरान श्री सोरेन ने जोबा माझी को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने का निमंत्रण भी दिया.