चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के तत्वाधान में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के निबंधन के लिए कियोस्क स्थापित किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि श्रमिकों के निबंधन की व्यवस्था करने पर सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि इसका काफी लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न प्रदेशों में काम करने जाने वाले श्रमिकों का कोई डाटा नहीं रहता है, जिस कारण सरकार को आपदा के समय सहयोग पहुंचाने में परेशानी होती है. यह समस्या कोविड 19 के समय देखने को मिला था. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से अपील किया कि वह जहां जाना चाहते हैं, स्वेच्छा से जाएं, लेकिन उससे पहले सरकार के पास निबंधन अवश्य कराएं ताकि उन्हें समय पर उसका लाभ मिले.
इस मौके पर उपस्थित जिला समन्वयक प्रिया लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालित कियोस्क के माध्यम से आगामी 3 महीने यथा 25 सितंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक प्रवासी श्रमिकों का निबंधन कार्य चलेगा. निबंधन कार्य हेतु श्रमिकों का आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, स्थानीय पता तथा जिस राज्य में काम करने जा रहे हैं, उस कार्य स्थल का पूरा पता आवश्यक है.
उन्होंने बताया कि निबंधित प्रवासी श्रमिकों के सामान्य मृत्यु होने पर 50 हजार रुपए, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए तक का अनुदान देने का प्रावधान सरकार के द्वारा किया गया है. उन्हें बताया कि सप्ताह में चार दिन रेलवे के प्लाट फार्म एक में यह कैंप लगेगा. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य आदि मौजूद थे.
