चक्रधरपुर: पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने चक्रधरपुर में भी नदी-तालाबों में आस्था की डुबकी लगाई.
मोक्षदायिनी डुबकी लगाने के लिए नदी-तालाबों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नदी घाटों में अहले सुबह उमड़ी भीड़ से उत्सव सा माहौल रहा.
शुक्रवार की अहले सुबह शहर के संजय नदी और ब्राह्मणी नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना व दान-पुण्य किया. सबसे अधिक भीड़ संजय नदी पुराना बस्ती सीढ़ी घाट पर रही. साथ ही चक्रधरपुर के बलिया घाट, मुक्तिनाथ घाट, बोड़दा पुल, पंप रोड, दंदासाई समेत अन्य क्षेत्रों में भी लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कर गरीब जरूरतमंदों के बीच दान-पुण्य किया. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में भारी भीड़ रही. ओड़िया समाज के लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा पर परंपरानुसार नदी में केले के पेड़ से बने नाव को पान, सुपारी, पैसे, अगरबत्ती तथा दीया रखकर जल में प्रवाहित किया. पुराना बस्ती की युवतियों ने घरों के आगे आकर्षक रंगोली बनाई.
पुराना बस्ती के युवाओं ने किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चक्रधरपुर शहर के संजय नदी सीढ़ी घाट में स्नान एवं पूजा करने आए लोगों के बीच पुराना बस्ती के युवाओं ने खिचड़ी, प्रसाद का वितरण किया. अहले सुबह स्नान के पश्चात महिलाओं ने नदी तट में पूजा अर्चना की. पूजा के पश्चात वापस घर लौटे के दौरान स्थानीय युवाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुराना बस्ती के युवाओं द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण एवं लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है. मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना, समाजसेवी सदानंद होता, अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी, संजय षाड़ंगी, प्रेमचंद मोदक, राजेश जेना, शिव मोहंती, हिमांशु जेना, संजय मोदक, राहुल मोदक आदि उपस्थित रहे.