चक्रधरपुर/ बंदगांव प्रखंड के कराइकेला गैस गोदाम के समीप गुरुवार को स्कूटी व बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए. इनमें एक युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल युवक को रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार राशिसाईं निवासी सुनील बोदरा अपने बाइक में सवार कराईकेला से आ रहा था. वहिं कंसरा गांव का एक युवक स्कूटी में सवार होकर कंसरा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गैस गोदाम के समीप सड़क पर बैठे बकरी के कारण, सुनील बोदरा का नियंत्रण डगमगा गया. जिसके कारण स्कूटी और बाइक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों युवक घायल हो गए. जिसमें राशिसाई निवासी सुनील बोदरा को सर पर गहरी चोट आई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद कराईकेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और थाना के एंबुलेंस के द्वारा खुद थाना प्रभारी दीपक किसन ने एंबुलेंस चला कर घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. इस मौके पर समाजसेवी झामुमो नेता दिनेश जेना भी मौजूद थे. अनुमंडल अस्पताल में दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल सुनील बोदरा को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.