चक्रधरपुर/Jayant Pramanik सावन की सोमवारी पर चक्रधरपुर से जाकर गोइलकेरा के महादेवशाल धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने निकले बोल बम कांवरियों की सेवा के लिए भाजपा नगर संयोजक समाजसेवी राजू प्रसाद कसेरा की ओर से सोनुआ के निश्चिंतपुर में सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बोल बम कांवरियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया.
विज्ञापन
बता दें कि प्रत्येक वर्ष समाजसेवी राजू प्रसाद कसेरा की ओर से सावन मास के तीसरे रविवार को सोनुआ के निश्चिन्तपुर में बोल बम कांवरियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया. सेवा शिविर में रितेश, दुर्गा साव, महंगी प्रजापति, मदन विशवकर्मा, राजेश गुप्ता, मोहन यादव, विनोद शर्मा, पप्पू, भानु, कबीर पांडेय, आनंद सिंह, बनमाली, बाबुलाल के साथ अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन