चक्रधरपुर: जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर में इंटर (कला )में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के लिए सीट बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर जैक सचिव के नाम पत्र सौंपा. पूर्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर से मिलकर जिला स्तर पर अनुशंसा करने और राज्य सरकार को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराने की मांग की थी. उपयुक्त अनन्य मित्तल ने मामले को समझा. उन्होंने कहा, कि अपनी अनुशंसा तुरंत जैक और राज्य सरकार को भेजेंगे.
गौरतलब है, कि विगत दिनों ज़िले के प्रभारी सह राज्य के क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख जिले के दौरे पर आए थे. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मामले को गंभीरतापूर्वक और जोर- शोर से उनके समक्ष उठाया था. उन्होंने उपायुक्त अनन्य मित्तल को निर्देशित किया था, कि मामले पर अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को तुरंत भेंजे, ताकि सारी प्रक्रिया जल्द पूरा कर सभी का नामांकन सुनिश्चित किया जाए. इसी कड़ी में गुरूवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, मनोज भंसाली, विवेक कुमार शामिल रहे.
कालेज में चला हस्ताक्षर अभियान
इधर जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर में इंटर (कला) में सीट बढ़ाने हेतु कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने लगातार दूसरे दिन भी चलाया. हस्ताक्षर अभियान चलाया. दूसरे दिन के हस्ताक्षर अभियान में एडमिशन से वंचित छात्रों की तादाद ज्यादा रही और हस्ताक्षर अभियान को सभी छात्रों का भरपूर समर्थन मिला. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में इंटर (कला) में सीटों की बढ़ोतरी अति आवश्यक है, ताकि फॉर्म भर चुके सभी छात्रों का नामांकन हो सके.