चक्रधरपर: कोल्हान विश्वविधालय द्वारा आयोजित पीजी सेमेस्टर थ्री एवं बीसीए की परीक्षा जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में सोमवार को हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण रहा. बता दें कि भीषण गर्मी के बावजूद प्रथम व द्वितीय की परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है.
पर्याप्त बिजली एवं पंखा की व्यवस्था के बावजूद छात्र- छात्राएं एवं परीक्षा में कार्यरत कर्मियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को संपन्न हुए राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं बीसीए की परीक्षा में दो छात्र अनुपस्थित रहे. दंडाधिकारी नेहा गुप्ता, केंद्राधीक्षक डॉ श्रीनिवास कुमार, डॉ अरुण कुमार ने बारीकी से निरीक्षण किया, प्रो सुजीत मिश्र, प्रो एसपी रावत, प्रो मनसा महतो, प्रो इमरान अहमद, प्रो एस के तिवारी का निरीक्षक कार्य सराहनीय रहा. मंगलवार को हिंदी एवं इतिहास विषय की परीक्षा होगी. जिसमे लगभग 300 छात्र- छात्राएं शामिल होंगे.