चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma गुदड़ी बाजार में एक बार फिर से असामाजिक तत्व ने इकबाल गैंग के नाम से पोस्टर साटकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. 8 जून 2023 को भी गुदड़ी बाजार में गिरिराज सेना के प्रमुख स्व. कमलदेव गिरि, समाजसेवी श्याम तिवारी, थाना आदि को जोड़कर पोस्टरबाजी की गई थी.
बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुछ लोगों ने बाजार में बैग विक्रेता योगेश तिवारी की दुकान के पीछे एक पोस्टर साटा देखा. पोस्टर में बजरंग दल व माता दुर्गा को लेकर अपशब्द लिखे गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि बजरंग दल ने ही इकबाल का खून करवाया है. इकबाल गैंग में दाढ़ी सुशील व शाहिद अंसारी ये दोनों हमारे हेड कमांडर हैं. इसके साथ ही बजरंग दल व माता दुर्गा से संबंधित अपशब्द लिखे हुये हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गिरिराज सेना के सदस्यों को दी.
इसके बाद स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि, फूलनदेव गिरि के अलावे गिरिराज सेना के सदस्य गुदड़ी बाजार पहुंचे. सूचना मिलने पर चक्रधरपुर के थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार भी गुदड़ी बाजार पहुंचे और पोस्टर को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि दुर्गा पूजा में अब कुछ दिन ही बाकी हैं. ऐसे में जानबूझकर माता दुर्गा व बजरंग दल के बारे में अपशब्त लिखकर कुछ लोग शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस जल्द से जल्द ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें.