चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पेल्लो टुंगरी के समीप हुए सड़क दुर्घटना में घायल महिला के घर पहुँच कर उनके पति को उरांव समाज के सदस्यों ने ईलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान किया.
बता दें कि, विगत 19 जून को पेल्लो टुंगरी सरना स्थल से थोड़ी दूरी पर छोटा हाथी गाड़ी एवं ऑटो में टक्कर हो गया. ऑटो रिक्शा में सवार टोंकाटोला की महिला सीमा कच्छप बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर ही उसका दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया. मौके पर विधायक के सुपुत्र सन्नी उरांव ने अपने निजी वाहन से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
शनिवार को उरांव समाज चक्रधरपुर के सभी गांवों के सहयोग से 22000/ (बाईस हजार रुपए) पीड़िता के पति राजू कच्छप को उनके आवास टोंकाटोला में सौंपा गया. जिससे पीड़िता का बेहतर इलाज हो सके.
सहयोग राशि सौंपते वक्त मौके पर उपस्थित उरांव सरना समिति के उपाध्यक्ष शंकर टोप्पो, कोषाध्यक्ष विमल खालको, पूर्व सचिव बुधराम लकड़ा, उपसचिव बबलू लकड़ा, युवा सदस्य सूरज टोप्पो, गीता उरांव एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.