चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर नगर परिषद अन्तर्गत बंगाली टोला वार्ड संख्या-20 में पीसीसी सड़क एवं नाली का निर्माण के लिए विधायक मद से फंड आवंटित कर दिया है. जिसमे 10 योजनाओं को भी स्वीकृति मिली है.
इन सड़क व नालियों का होगा निर्माण
अर्जन सिन्हा के घर से राजीव शुक्ला के घर होते हुए मौली के घर तक 700 x 8 फीट पीसीसी पथ निर्माण.
रवि पासवान के घर से राजेश शर्मा के घर तक 175×8 फीट पीसीसी पथ निर्माण.
पंकज बीड़ी कारखाना से शांकी के घर तक 350 x 8 फीट पीसीसी पथ निर्माण.
बर्धन के घर से गोपाल तांती के घर तक 500 x 8 फीट पीसीसी पथ निर्माण.
गणेश मुखी के घर से भोमरा बाग के घर तक 270 x 8 फीट पीसीसी पथ निर्माण.
दुर्गा मंदिर से नरेन्द्र सामाड के घर तक 700 x 8 फीट पीसीसी पथ निर्माण.
नेपाली छत्री के घर से नन्दी दा के घर तक 200 x 8 फीट पीसीसी पथ निर्माण.
देव दा के घर से राम लाल मुखी के घर तक 850 x 8 फीट पीसीसी पथ निर्माण.
पंडा जी के घर से सरकार जी के घर तक 200 x 8 फीट च्चब पथ निर्माण.
उपाध्याय जी के घर से मुख्य नाली तक 600 x 3 फीट पक्की नाली निर्माण आदि शामिल है.
विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण योजना की स्वीकृति नगर विकास विभाग एवं डीएमएफटी मद से स्वीकृति मिलेगी जिसकी परिक्रिया जारी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur