चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस्ती के बलिया घाट में 15 वें वित्त आयोग के तहत संचालित अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर (उपकेंद्र) का सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरे उपकेंद्र का जायजा भी लिया एवं वहां की व्यवस्थाएं देखी.


इस मौके पर अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ अनसुमन शर्मा ने बताया कि, 15 वें वित्त आयोग के तहत संचालित इस अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में एक मेडिकल आफिसर के अलावा एक स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, आरएचओ, मल्टीपरपज वर्कर (एमपीडब्लू) और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत पांच लोगों का स्टॉफ रहेगा. शहरी स्वास्थ्य केंद्र में गरीब और निचली बस्ती के लोगों को मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधाएं और दवाइयां मुहैया कराई जाएगी. इससे पहले लोग अनुमंडल अस्पताल पर ही निर्भर रहते थे मगर स्वास्थ्य उपकेंद्र के खुलने से मोहल्लावासीयों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल नही जाना पड़ेगा.
इस मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना, जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी, नगरपरिषद के कर्मी, सहिया के साथ मोहल्ले के लोग मौजूद थे.
