चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik शहर में बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब का निर्माण हो रहा है. खास बात यह है कि इन नकली शराब बनाने में विदेशी शराब दुकान के लाइसेंसी दुकानदार व विक्रेता ही शामिल है. चक्रधरपुर पुलिस ने रविवार सुबह शहर में नकली विदेशी शराब निर्माण कार्य को लेकर कार्रवाई की. पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पारस राणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में बड़े खेप में नकली शराब निर्माण के लिए विभिन्न शराब कंपनी की बोतलें, शराब निर्माण संबंधित सामग्री, शराब, स्टीकर, लाइसेंस संबंधित स्टीकर इत्यादि बरामद किए.
गुप्त सूचना के आधार पर चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के बगल स्थित हरिजन बस्ती के समीप एक घर में छापेमारी की गई. स्व. रघुनाथ साव नामक व्यक्ति के इस घर में रांची चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित सोनुवा बस स्टैंड के समीप शराब दुकान में काम करने वाले दुकानदार का कर्मचारी रहते थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि घर में ही बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद रविवार सुबह पुलिस ने छापेमारी की.वहीं नकली शराब निर्माण करने वाले पांच लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं भारी पैमाने पर बरामद किया गए विदेशी नकली शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाले सामानों को जब्त कर थाने ले गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की गहनता पूर्वक जांच पड़ताल में जुट गई है.