चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला के ईचाहातु में शुक्रवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, वेदी निर्माण, मण्डप पूजन, एवं मूर्तियों का संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. वाराणसी काशी से बाबा जनकदेव जी महाराज की अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई उनकी धर्मपत्नी फूलो जोंको, भगरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज भगरिया उनकी धर्मपत्नी एवं उनकी माताश्री ने भाग लेकर क्षेत्र की सुख- शांति की कामना की.
बाबा जनकदेव जी महाराज ने कहा कि महायज्ञ से गांव एवं आसपास के क्षेत्र में सुख- शांति कायम रहती है. उन्होंने कहा सनातन धर्म में महायज्ञ का बहुत महत्व होता है. वहीं ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि महायज्ञ धार्मिक कार्य है जिसमें सभी को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. भगरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज भगरिया ने कहा कि विश्व शांति के लिए महायज्ञ होना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा इस महायज्ञ में सभी लोगों को तन- मन- धन से सहयोग करने की जरूरत है.
मालूम हो कि 29 अप्रैल को वेदी व मण्डप पूजन के साथ मूर्तियों का अधिवास किया जाएगा. 30 अप्रैल को अरही मंथन पूजन के साथ हवन प्रारंभ होगा साथ ही मूर्तियों का अधिवास किया जाएगा. 1 मई सोमवार को मण्डप पूजन, हवन, मूर्तियों का अधिवास, 2 मई को मण्डप पूजन, हवन, शिखर स्नान, नगर भ्रमण किया जाएगा. 3 मई को पूजन, मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा, विशेष हवन, पूर्णाहूति किया जाएगा. साथ ही इस दिन महाभंडारा के साथ हरि संकीर्तन प्रारंभ किया जाएगा. 4 मई को हरि संकीर्तन व 5 मई को हरि संकीर्तन का समापन किया जाएगा. इस मौके पर समाजसेवी प्रफुल्ल सारंगी, रतिकांत प्रधान, दुर्गाचरण प्रधान, शंशाक प्रधान, अश्विनी प्रधान, संजय प्रधान, पूर्णचंद्र प्रधान, पवन प्रधान समेत अन्य मौजूद थे.
