चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में गुरुवार को 50 बेड के अस्पताल भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सुखराम उरांव एवं अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट रीना हांसदा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.
अस्पताल भवन का निर्माण डीएमएफटी मद से भवन निर्माण विभाग द्वारा दो करोड़ 39 लाख 85 हजार 692 रुपये की लागत करवाया गया है. पुराने अस्पताल भवन में बेड की कमी के कारण कई बार मरीजों को बरामदे में रखकर इलाज किया जाता था. मगर अब नए भवन के बनने से मरीजों के इलाज के दौरान बेड की कमी नहीं होगी.
इसके साथ ही इस नवनिर्मित भवन 50 बेडों की सुविधा के साथ- साथ लैब, एक्स- रे के साथ कई तकनीक उपलब्ध रहेगी. उद्घाटन समारोह के बाद विधायक सुखराम उरांव ने मीडिया से बातचित करते हुए कहा कि, अनुमंडल अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो गया है, जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया.
इस भवन के बन जाने से अनुमंडल अस्पताल में मरीजों को बेड की कमी के कारण नही जूझना होगा तथा उनका बेहतर तरीके से इलाज किया जा सकेगा. इसके साथ ही इस भवन में लैब एक्स-रे मशीन के साथ कई तकनीकी चीजों को शामिल किया गया है, जिसका क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सकेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या में जल्द ही वृद्धि होगी, विभाग के द्वारा इसपर पहल किया जाएगा.
उद्घाटन समारोह में पहुंचे पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन ने पूरे अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. जिसमें कई कमियों को ढूंढ कर उसे जल्द से जल्द निष्पादित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया.
उद्घाटन समारोह में अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी अंशुमन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रीतम बांकीरा, विधायक प्रतिनिधि पिरु हेंब्रम, झामुमो नगर सचिव उदय जयसवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, झामुमो नेता सरवर नेहाल के साथ अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.